Thursday, March 10, 2011

आई आर सी टी सी का मौन व्रत

आई आर सी टी सी एजेंट लोग इन १ मार्च से बंद है जिस वजह से भारत भर के ई टिकेट एजेंट न तो नया बुकिंग कर पा रहे है और न ही पुराने बनाये गए बुकिंग रद्द कर पा रहे है
आज ११ वा दिन है और अभी तक आई आर सी टी सी की और से इस मसले पर कोई अधिकृत सूचना जारी नहीं की गयी और इसी तरह का लापरवाही रवैया रहा तो एजेंट लोग अब किसी प्रकार की घोषणा की उम्मीद भी नहीं कर रहे
लोग इन बंद है नया टिकेट जारी नहीं होगा यह सरासर गलत ऊपर से अन्याय यह की पुराने बनाये गए टिकेट भी रद्द नहीं हो पा रहे
एजेंट को टिकेट कैंसल करने के लिए आई आर सी टी सी को या फिर मास्टर एजेंट को मेल लिखना पड़ता है और इस प्रकार टिकेट कैंसल होने मैं काफी समय बरबाद होता है इस प्रकिर्या से टिकेट कैंसल करने मैं ५ से ६ घंटे का समय तक लग रहा है अगर इस दोरान चार्ट बन जाये तो फिर इस हानि का जिमेदार कौन होगा ?
आई आर सी टी सी ने हर मुद्दे पर मौन व्रत धारण कर रखा है जो की आने वाले दिनों मैं नुक्सान दायक होगा

No comments:

Post a Comment