Wednesday, March 14, 2012

रेल बजट का विश्लेषण

आज माननीय रेल मंत्री श्री दिनेश त्रिवेदी द्वारा संसद में रेल बजट प्रस्तुत किया गया
जैसे की होता आया है हर वर्ष की तरह घोषणा ही घोषणा और यह रेल मंत्री भी घोषणावीर बन गए
लेकिन जिस एक बात ने हम रेल फेंस का दिल जीत लिया वह यह की इस बजट में त्रिवेदी जी ने यह दर्शा दिया की वह आंखे बंद कर के तृणमूल कांग्रेस की अपनी नेत्री सुश्री ममता बनर्जी के पिछलग्गू नहीं बने रहना चाहते
उन्होंने राजनीती से ऊपर उठ कर वह किया जो पिछले कई वर्षों से कोई रेल मंत्री करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था
जी हा मैं बात कर रहा हू रेल किराए में बढोतरी की
आठ वर्षों के बाद रेल किराए में मामूली बढोतरी की गयी जिसे लेके बहुत हो हल्ला हुआ और गन्दी राजनीती शुरू हो गयी
सुश्री ममता जी ने फिर से अपना राग अलापना शुरू कर दिया की किराये में वृदि हर कीमत पर वापिस लेनी होगी और इस बयान में उनका घमंड साफ़ झलकता है की वह अपने किसी मातहत को बिना अपनी मर्जी के कुछ नहीं करने देगी
गौरतलब है की भारतीय रेल की यात्रा पुरे विश्व में सब से सस्ती यात्रा है लेकिन जैसा की हम जानते है रेलवे की स्थिति इस वक्त बदहाल है और इस हालात को सुधरने के लिए पैसे की जरुरत है यह तो सब कहते है लेकिन पैसे आयेगा कहा से या देगा कौन इस बात पर सब खामोश है
अगर हम देखे तो किराये में यह बढोतरी नो वर्ष बाद की गयी है इन वर्षों में खर्चे की दरे कही बड गयी है
हमें नयी रेले चाहिए नए रेल कारिडोर चाहिए चमचमाते स्टेशन चाहिए बेहतर यात्री सुविधए चाहिए लेकिन वही वर्षों पुरानी कीमत में
तो यह कैसे संभव होगा ?
अगर आज हम अपने उन माननीय सांसदों से कहे की आप आज से आठ वर्ष पुराने वेतन पर काम कर तो फिर देखे
हमारे यह माननीय सांसद अपना खर्चा पानी ज्यादा करने के लिए तो कभी भी एक जुट हो जाते है लेकिन रेलवे की माली हालत के बारे में ऐसा क्यों नही सोचते
सिर्फ आपने फायदे के लिए दिखावाबजी करते है जबकि इन लोगो को आम जनता से कही कोई सरोकार नही है
जिस आम आदमी के फायदे के लिए कहा जा रहा है की रेल किराये में वृद्धि वापिस होनी चाहिए वह आम आदमी तो इस मामूली वृद्धि से कही नाखुश नजर नहीं आ रहा
एक समझदार इंसान यही कह रहा है की यह वृद्धि तो काफी पहले से जरूरी थी लेकिन राजनितिक फायदे के लिए भूतपूर्व रेल मंत्री ऐसा करने से चूकते रहे
आम आदमी का तो सिर्फ इतना खाना की पैसा भले थोडा ज्यादा ले लो लेकिन हमें कम से कम कुछ तो वह सब सुविधाए दो जिनके सब्जबाग हर रेल मंत्री दिखता आ रहा है
बेहतर यात्री सुविधाए
बेहतर यात्री सुरक्षा उपाय
गाडियों की गति में बढोतरी
विश्व क्लास के रेलवे स्टेशन
सुगमता से टिकटों की उपलब्धता
यह सब अभी दूर की कौड़ी है जिनपे चर्चा तो हर रेल बजट में होती है लेकिन घोषणा सिर्फ घोषणा ही बनकर रह जाती है
राजनितिक दबाव की वजह से रेल मंत्री ने इस्तीफ़ा तो दे दिया है और जल्दी ही हमें एक नया रेल मंत्री भी मिलेगा
रेल मंत्री का यह ब्यान मैं वो ही करता रहूंगा जो भारतीय रेलवे के लिए जरूरी है। मैं कुछ भी होने से पहले एक भारतीय हूं और मेरे लिए किसी भी चीज से पहले देश आता है। पार्टी से पहले भी देश आता है, परिवार से पहले भी देश आता है। भगत सिंह ने तो देश के लिए जान दे दी थी। मेरे सामने तो सिर्फ मंत्रीपद है ने उनकी देश के सामने एक अच्छे राजनेता की छवि प्रस्तुत की है
उनके इसके कृत्य के लिए भले ही उन्हें मंत्री पद गवाना पड़ा हो लेकिन उनकी छवि एक एक भारतीय के दिल में एक आम लालची राजनेता की न होकर अच्छे राजनेता की हो गयी है
श्री दिनेश त्रिवेदी का ऐसे बयान और बजट के लिए हार्दिक आभार