Thursday, March 10, 2011

आई आर सी टी सी का मौन व्रत

आई आर सी टी सी एजेंट लोग इन १ मार्च से बंद है जिस वजह से भारत भर के ई टिकेट एजेंट न तो नया बुकिंग कर पा रहे है और न ही पुराने बनाये गए बुकिंग रद्द कर पा रहे है
आज ११ वा दिन है और अभी तक आई आर सी टी सी की और से इस मसले पर कोई अधिकृत सूचना जारी नहीं की गयी और इसी तरह का लापरवाही रवैया रहा तो एजेंट लोग अब किसी प्रकार की घोषणा की उम्मीद भी नहीं कर रहे
लोग इन बंद है नया टिकेट जारी नहीं होगा यह सरासर गलत ऊपर से अन्याय यह की पुराने बनाये गए टिकेट भी रद्द नहीं हो पा रहे
एजेंट को टिकेट कैंसल करने के लिए आई आर सी टी सी को या फिर मास्टर एजेंट को मेल लिखना पड़ता है और इस प्रकार टिकेट कैंसल होने मैं काफी समय बरबाद होता है इस प्रकिर्या से टिकेट कैंसल करने मैं ५ से ६ घंटे का समय तक लग रहा है अगर इस दोरान चार्ट बन जाये तो फिर इस हानि का जिमेदार कौन होगा ?
आई आर सी टी सी ने हर मुद्दे पर मौन व्रत धारण कर रखा है जो की आने वाले दिनों मैं नुक्सान दायक होगा

Thursday, March 3, 2011

आज तीसरा दिन है की भारत भर के आई आर सी टी सी के अधिकृत ई टिकेट एजेंट्स के लोग इन बंद है
इस तीन दिनों मैं ना तो नयी बुकिंग हो पाई है और टिकेट कैंसल करने मैं भी पसीने छुट रहे है
लापरवाही का आलम यह है की इन तीन दिनों मैं न तो रेलवे और न ही आई आर सी टी सी द्वारा कोई अधिकृत सूचना जारी की गयी है की ऐसा कब तक चलेगा
इन तीन दिनों मैं जो एजेंट्स को नुक्सान हुआ है उसकी भरपाई कौन करेगा ?
कोई कुछ भी कहने की स्थिति मैं नहीं है की ऐसा कब तक चलेगा
ज्यादा कुछ नहीं कम से कम इस दोरान आई आर सी टी सी से एक अधिकारिक बयान की तो अपेक्षा तो की जा सकती है

Tuesday, March 1, 2011

अधूरा स्टिंग ऑपरेशन

एक बार फिर से आई आर टी सी ने ई टिकेट बुकिंग एजेंट्स पर किया प्रहार
आज सुबह से ही भारत भर के सब एजेंट्स की लोग इन बंद कर दी गयी है बिना किसी सुचना के
कोई जवाब देने वाला नहीं
स्टार न्यूज ने स्टिंग ऑपरेशन तो किया लेकिन अधूरा जो छोड़ गया कई सवाल
- अगर स्टार न्यूज ने तत्काल टिकेट बुक किये थे सॉफ्टवेर के जरिये तो उनका पी एन आर नंबर क्यों नहीं दिखाया गया ?
- सिर्फ ई टिकेट एजेंट्स का स्टिंग ऑपरेशन क्यों ?
- रेलवे स्टेशन पर जो कालाबाजारी होती है उसका क्या ?
- उसके बारे मैं जब पुछा जाता है तो सब चुप क्यों हो जाते है ?
- क्या इस लिए की स्टेशन से होने वाले कमाई का हिस्सा मीडिया सहित सब लोगो मैं बांटा जाता है !
- रेलवे स्टेशन पर होने वाले धान्द्ली के लिए भी ई टिकेट एजेंट्स को निशाना बनाना कहा तक उचित है ?
- अगर ई टिकेट एजेंट्स को बुकिंग से रोकना है तो पहले इतना ज्यादा पैसा ले कर अधिकृत क्यों किया ?
- तत्काल और ओपनिंग डेट की बुकिंग के पहले एक घंटे RTSA को बंद क्यों नहीं किया जा रहा ?

यह सब हो रहा है आम जनता को फायदा पहुचने के नाम पर लेकिन इस कदम से आम जनता की परेशानी बढेगी या घटेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा